अमृत गंगा S3-65
सीज़न ३, अमृत गँगा की पैंसठवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘हम रोते हुए जन्मते हैं; कम से कम विदाई के समय तो चेहरे पर मुस्कान हो, भगवान श्री कृष्ण हमें यही सीख देते हैं।’ ‘डैलस’ में अम्मा की यात्रा जारी है। अम्मा भजन भी गाती हैं – ‘मैं खड़ी उडिका ला’ (पंजाबी)