अमृत गंगा S3-90
सीज़न 3, अमृत गंगा की नब्बे वीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘ध्यान और अध्यात्म किसी मार्ग-विशेष अथवा कुछ विशेष लोगों की धरोहर नहीं हैं; ये सर्व-सुलभ हैं। सभी के लिए आवश्यक हैं। पूर्ण बोध एवं सजगता सहित, जीवन जीने में सहायक होता है ध्यान।’ अम्मा के कार्यक्रम ‘ऑस्ट्रेलिया’ की मेलबर्न सिटी में । अम्मा भजन गाती हैं ‘दे दर्शन माँ ’।