अमृत गंगा S3-96
सीज़न 3, अमृत गंगा की छियानवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘हम किसी व्यक्ति, समाज और विश्व के हैं; इस मान्यता के साथ जीते हैं। हम यह परम सत्य भुला देते हैं कि केवल और केवल परमात्मा के हैं।’ अम्मा के कार्यक्रम ‘ऑस्ट्रेलिया’ के सनशाइन कोस्ट में। अम्मा भजन गाती हैं ‘नैय्या तेरे जीवन की ‘ ।