अमृत गंगा S4-19
सीज़न 4, अमृत गंगा की उन्नीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “हम सभी को आध्यात्मिक साधक के रूप में हर कार्य को पूजा मानकर करना चाहिए और उसके परिणाम को प्रसाद के रूप में स्वीकार करना चाहिए।” अम्मा गणेश भजन गाती हैं, ‘करींद्र वदना ’ अम्मा की भारत यात्रा चल पड़ी है मैसूर की ओर।