अमृत गंगा S3-89
सीज़न 3, अमृत गंगा की नवासीवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘आहार-निद्रा जैसे शरीर के लिए आवश्यक हैं, आध्यात्मिक विचार मन के लिए आवश्यक है। ध्यान से ही हम जीवन की गहनता, व्यापकता और पूर्णता की थाह पा सकते हैं। ’ अम्मा के कार्यक्रम ‘ऑस्ट्रेलिया’ की मेलबर्न सिटी में । अम्मा भजन गाती हैं ‘नमः शिवाय ॐ ’।