अमृत गंगा S3-88
सीज़न 3, अमृत गंगा की अट्ठासीवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘ईश्वर से प्रार्थना करें, वचन या दृष्टि से किसी को दुःख न पहुंचायें – यही सच्ची भक्ति है; ज्ञान है और सच्ची प्रार्थना।’ अम्मा के कार्यक्रम ‘ऑस्ट्रेलिया’ की मेलबर्न सिटी में । अम्मा भजन गाती हैं ‘आओ मुरलीधर ’।