अमृत गंगा S3-37
सीज़न 3, अमृत गँगा की सैंतीसवीं कड़ी में अम्मा ने कहा कि शिव-तत्त्व का सार ही है, भगवान शिव के वास्तविक तत्त्व में जागना। अपने भीतर झांकना और अपने सच्चे स्वरुप को जान कर प्रत्येक वस्तु, व्यक्ति में आत्मा के उस एकत्व के दर्शन करना।
अम्मा की यात्रा जर्मनी के हॉफ़ हैरनबर्ग में है। अम्मा ने ‘राधिका मनोहरा’ (हरे राम हरे राम..) भजन गाया है।