अमृत गंगा S4-10
सीज़न 4, अमृत गंगा की दसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “गलत कर्म हमारे आभामंडल को धूमिल कर देते हैं, जिससे प्रियजन भी हमारे खिलाफ हो सकते हैं। ऐसे कठिन समय में हमें भगवान के चरणों को और भी दृढ़ता से पकड़ कर रखना चाहिए।” अम्मा गणेश भजन गाती हैं, ‘मंगल वदना’। प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा – चेन्नई में।