अमृत गंगा S4-13

सीज़न 4, अमृत गंगा की तरहवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “शिक्षा हमारी असीम संभावनाओं को जाग्रत करती है, जिससे स्व और संसार दोनों को लाभ होता है। सच्ची भक्ति ईश्वर के प्रति हमारे आंतरिक सकारात्मक परिवर्तन के माध्यम से प्रकट होती है।” अम्मा शिव भजन गाती हैं, ‘शिबजि भोला’। प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा चल पड़ी है तिरुप्पुर की ओर।