अमृत गंगा S2-33
#अमृतगँगा सीज़न २ की तैंतीसवीं कड़ी में, अम्मा कह रही हैं कि जीवन में कठिनाइयों के आने पर हमें निरुत्साहित नहीं होना चाहिए। हमें अपना आत्मविश्वास और मनोबल नहीं खोना चाहिए। ये हमारी सच्ची सम्पत्ति हैं। इन्हें खोया तो मानो सब खो दिया। इसलिए हमें प्रतिकूल विचारों को स्थान ही नहीं देना चाहिए। यदि हम जान लें कि हम अनन्त शक्ति का स्रोत हैं तो सब विघ्न-बाधाओं को पार कर लेंगे।
इस कड़ी में अम्मा की उत्तरी अमेरिकी यात्रा सैन रेमॉन, कैलिफ़ोर्निया पहुँची है। इसी कड़ी में भजन सुनिए..हरे कृष्ण कृष्णा..