अमृत गंगा S3-17
अमृत गँगा,सीज़न ३ की सत्रहवीं कड़ी में,अम्मा बता रही हैं कि श्रीकृष्ण जैसे अवतारों के माध्यम से हमें ईश्वरानुभूति हो सकती है। उनकी शिक्षाएं और कर्म वेदांत का प्रत्यक्ष प्रमाण होते हैं। वे देश-कालानुसार उपयुक्त धर्म को प्रदर्शित करके, जगत का उत्थान करने आते हैं। अवतार का मुख्य लक्ष्य मानव-हृदय में भगवद्भक्ति को पुनः जागृत करना होता है।
इस कड़ी में अम्मा की भारत यात्रा दिल्ली में जारी है। अम्मा ने भजन गाया है, “आयो रे आयो रे..”