अमृत गंगा S3-16

अमृत गंगा सीज़न ३ की सोलहवीं कड़ी में, अम्मा कह रही हैं कि दुनियां में दो तरह की गरीबी है। एक है प्रेम की गरीबी, दूसरी भोजन और धन की गरीबी। प्रेम की गरीबी भोजन और धन की गरीबी से कहीं बड़ी है। दुःख का प्रतिकारक है प्रेम! प्रेम हो तो दूसरी गरीबी भी नहीं रह जाती। इसलिए, हमें प्रेम बाँटना सीखना चाहिए।

इस कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा दिल्ली में जारी है। ‘बीत चला’ – अम्मा यह भजन गा रही हैं।