अमृत गंगा 4
अमृत गंगा की चौथी कड़ी में, अम्मा ने कहा है कि दुनियाँ की लगभग हर समस्या का एक-शब्द में समाधान कहना हो तो वो है ‘करुणा’। माँ बच्चे के स्तर पर उतर कर, उसे ऊपर उठाती है। उसी प्रकार, हमें यह जानना होगा कि हम दूसरों से भिन्न नहीं हैं और उनके सुख-दुःख को अपने सुख-दुःख सा महसूस करना होगा।
इस कड़ी में, आप देखेंगे अम्मा की पैरिस-यात्रा और सुनेंगे, मराठी में अम्मा का गाया हुआ देवी भजन भी.. “आई उदे-उदे ग अम्बा बाई…”