अमृत गंगा S3-79
सीज़न 3, अमृत गंगा की उनहत्तरवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘आप बाहर से कितने भी विकसित हो जायें लेकिन जब तक दूसरों को समझने योग्य व्यापक सोच नहीं आती तो फ़ायदा क्या?’ ‘न्यूयॉर्क’ में अम्मा की यात्रा जारी है। अम्मा भजन गाती हैं ‘विनती हमारी तूने’।