अमृत गंगा S3-62
सीज़न ३, अमृत गँगा की बासठवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘ईश्वरार्पण बुद्धि सहित, समुचित कर्म में निरत व्यक्ति को कोई पराजित नहीं कर सकता; उसकी शान्ति बनी रहेगी।’ अम्मा की यात्रा लॉस एंजेलिस में जारी हैं। अम्मा ने भजन गाया है, ‘हरे तू हमारे’।