अमृत गंगा S3-19
अमृत गँगा, सीज़न ३ की उन्नीसवीं कड़ी में अम्मा कहती हैं कि अक्सर लोगों को अपने नाम, पद-प्रतिष्ठा और जाति का अभिमान होता है लेकिन श्रीकृष्ण ने कभी किसी को नाम और पद के अनुसार बड़ा-छोटा नहीं माना। इन संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर मानसिक विशालता और संतृप्ति मिलती है।
इस कड़ी में, आप अम्मा के चंडीगढ़ में प्रथम आगमन को देखेंगे और सुनेंगे अम्मा का गाया भजन – कहाँ हो कान्हा…