अमृत गंगा S3-29
अमृत गँगा,सीजन ३ की २९वीं कड़ी: अम्मा सबको नव-वर्ष की शुभ कामनाएँ दे रही हैं। वो कामना करती हैं कि हम सबके लिए नया वर्ष और अधिक सुख, समृद्धि और शांति से भरा हो! वो हमें पहले से भी अधिक श्रद्धा व विवेक सहित जीने की याद दिला रही हैं। इस शुभ अवसर पर वो हमें और प्रार्थनामय होने को प्रोत्साहित कर रही हैं क्योंकि पूर्णता तो तभी आती है जब ईश्वर की कृपा आ जुड़ती है! अमृत गँगा की इस कड़ी में अम्मा की यात्रा स्विटज़रलैंड में जारी रहेगी और अम्मा जो भजन गाएँगी वो है: लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु!