अमृत गंगा S3-25
सीज़न ३,अमृत गँगा की २५वीं कड़ी में अम्मा ने कहा कि अक्सर हम ड्राइविंग करते समय, ‘सड़क पर काम चालू है’ – ऐसे साइन-बोर्ड लगे देखते हैं। इन्हें देख कर हम धैर्य के साथ ट्रैफ़िक का इंतज़ार करते हैं। उसी प्रकार, उन लोगों के साथ व्यवहार करते समय भी हमें धैर्य की आवश्यकता होती है, जो क्रोध, घृणा या अन्य विकारों को अभिव्यक्त करते हैं। हम कल्पना करें, जैसे उनके मन में भी सड़क-काम चालू है। धैर्य अपने आप आ जायेगा!
अमृत गंगा की इस कड़ी में,अम्मा की यात्रा का पड़ाव नेदरलैंड में है! अम्मा, ‘नंदलाला यदु नंदलाला..’ भजन गा रही हैं।