अमृत गंगा S4-47 सीज़न 4, अमृत गंगा की सैंतालीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “गुरु-पूर्णिमा शिष्य को गुरु की पूर्णावस्था का स्मरण दिलाकर स्वयं उसे प्राप्त करने का संदेश देती है।” अम्मा भजन गाती हैं, ‘भवानी जय जय।’ प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा में – कोषीकोड कार्यक्रम।