अमृत गंगा S4-42 सीज़न 4, अमृत गंगा की बयालीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “आज संबंध हृदयों में नहीं, मस्तिष्क में रोपित हैं। विवेक-बुद्धि सहित परस्पर adjustment करें तो भविष्य उज्जवल होगा!” अम्मा एक भजन गाती हैं, ‘अम्बा भवानी।’ प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा में – कन्नूर कार्यक्रम।