अमृत गंगा S4-40 सीज़न 4, अमृत गंगा की चालीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “सांसारिक संबंध बदलते रहते हैं। किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए, ईश्वर को अपना साथी बनाकर आगे बढ़ो।” अम्मा देवी भजन गाती हैं, ‘आनन्द जननी।’ प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा चल पड़ी है कन्नूर की ओर।