अमृत गंगा S3-87 सीज़न 3, अमृत गंगा की सत्तासीवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘एक ही तत्व के नाना रूप हैं सब; इसमें स्थित रह कर जगत को देखो। जान लो कि इसी सूत्र पर जगत की माला बनी है।’ अम्मा के कार्यक्रम ‘ऑस्ट्रेलिया’ की मेलबर्न सिटी में । अम्मा भजन गाती हैं ‘व्रज में ऐसा’।