Category / अमृतगंगा

अमृत गंगा S3-63 सीज़न ३, अमृत गँगा की त्रेसठ कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘ईश्वरार्पण बुद्धि सहित, समुचित कर्म में निरत व्यक्ति को कोई पराजित नहीं कर सकता; उसकी शान्ति बनी रहेगी।’ अम्मा की यात्रा लॉस एंजेलिस में जारी हैं। अम्मा ने भजन गाया है, ‘शुभ विधायक’।

अमृत गंगा S3-62 सीज़न ३, अमृत गँगा की बासठवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘ईश्वरार्पण बुद्धि सहित, समुचित कर्म में निरत व्यक्ति को कोई पराजित नहीं कर सकता; उसकी शान्ति बनी रहेगी।’ अम्मा की यात्रा लॉस एंजेलिस में जारी हैं। अम्मा ने भजन गाया है, ‘हरे तू हमारे’।

अमृत गंगा S3-61 #अमृतगंगा के सीज़न 3, इकसठवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, श्री कृष्ण का जीवन हमें कर्मफल से जुड़े बिना अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह करने की शिक्षा देता है। अम्मा की यात्रा सांता फ़े में जारी है। अम्मा ने भजन गाया है, ‘आलो मी माते’।

अमृत गंगा S3-60 सीज़न ३, अमृत गँगा की साठवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘हम ईश्वर को कितना याद करते हैं! हम जीवन में धर्म के मार्ग पर कितना चल पाये – यह देखने जैसी बात है।’ अम्मा की यात्रा लॉस एंजेलिस में जारी हैं। अम्मा ने भजन गाया है, ‘जपो रे जपो रे’।

अमृत गंगा S3-59 सीज़न ३, अमृत गँगा की उनसठवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, आवश्यकता-पूर्ति के लिए प्रकृति सब देती है; पर wastage के लिए नहीं; तदनुसार कर्म करें; सामाजिक बोध जागृत करें। अम्मा की यात्रा लॉस एंजेलिस की ओर बढ़ी। अम्मा ने भजन गाया है, ‘भवानी भाग्यविधात्री ’।