अमृत गंगा S4-29

सीज़न 4, अमृत गंगा की उनतीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “जब शिष्य गुरु-वचन मानता है, तो गुरु-कृपा से पूर्णत्व प्राप्त होता है।” अम्मा भजन गाती हैं, ‘काज करो नित।’ प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा चल पड़ी है पुणे की ओर।