अमृत गंगा S4-58
सीज़न 4, अमृत गंगा की अठावनवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “पुरुष और स्त्री के गुण अलग होते हैं। पर अधिकांश स्त्रियाँ एक ही समय में अनेक दिशाओं में बहने वाली नदी की तरह, पुरुषों से एक कदम आगे रहती हैं।” अम्मा भजन गाती हैं, मराठी भजन ‘आलो मी माते।’ इस प्रसंग में अम्मा अमेरिका यात्रा का शुभारंभ करती हैं, मार्ग में थाईलैंड प्रवास के साथ।

Download Amma App and stay connected to Amma