अमृत गंगा S4-50
सीज़न 4, अमृत गंगा की पचासवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “साधारण अध्यापक विद्यार्थी को केवल शिक्षा देता है, कष्ट नहीं, पर गुरु उसे कष्टकर परिस्थितियों में डालकर देह-मन की सीमाओं से ऊपर उठाता है।” अम्मा भजन गाती हैं, ‘सूनी है गलियां।’ प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा चल पड़ी है कोच्ची की ओर।