अमृत गंगा S4-49
सीज़न 4, अमृत गंगा की उनतालीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “यदि वानर-मन ही मार्गदर्शक रहा, तो सांसारिक भोग हमें बहकाएँगे और हम गहरे संकट में पड़ जाएँगे।” अम्मा भजन गाती हैं, ‘माय भवानी (मराठी)।’ प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा में – कोषीकोड कार्यक्रम।