अमृत गंगा S4-46

सीज़न 4, अमृत गंगा की छियालीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “धीरता एक आंतरिक शक्ति है जो ऊँचे लक्ष्यों पर केंद्रित मन से जगती है, और धैर्यवान वीर व्यक्ति ही समाज को बदलने की क्षमता रखते हैं।” अम्मा भजन गाती हैं, ‘मोर मुकुट वाले।’ प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा चल पड़ी है कोषीकोड की ओर।