अमृत गंगा S4-38
सीज़न 4, अमृत गंगा की अड़तीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “मन जितना वस्तुओं से बंधता है, उतनी ही शक्ति घटती है। आसक्ति बढ़ने पर वस्तु हमारी मालिक बन जाती है।” अम्मा कृष्ण भजन गाती हैं, ‘दिल को बना दो मधुबन।’ प्रस्तुत कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा में – मंगलुरु कार्यक्रम।