अमृत गंगा S4-20

सीज़न 4, अमृत गंगा की बीसवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “जिस चीज़ से हम सुपरिचित नहीं उससे डर कर पीछे नहीं हटना चाहिए। सावधानीपूर्वक प्रयास करके आगे बढ़ते रहना चाहिए।” अम्मा देवी भजन गाती हैं, ‘माँ ओ माँ पुकारूँ मैं’ अम्मा की भारत यात्रा – चल पड़ी है मैसूर की ओर।