अमृत गंगा S4-16

सीज़न 4, अमृत गंगा की सोलहवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “एक साधक को अपने मार्ग पर केंद्रित रहना चाहिए और ध्यान भटकाने वाली बातों से बचना चाहिए, क्योंकि अनुशासित अभ्यास के बावजूद मन आसानी से विचलित हो सकता है।” अम्मा भजन गाती हैं, ‘प्रभु बिन’। अम्मा की भारत यात्रा चल पड़ी है कोयम्बत्तूर की ओर।