अमृत गंगा S3-84
सीज़न 3, अमृत गंगा की चौरासीवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘धैर्य एक महान गुण है। आतुरता इच्छाशक्ति की नहीं, इसकी कमी की प्रतीक है। जल्दबाज़ी काम बिगाड़ती है।’ अम्मा के कार्यक्रम ‘टोरंटो’ में जारी है। अम्मा भजन गाती हैं ‘त्याग दिया तूने’।