अमृत गंगा S3-83
सीज़न 3, अमृत गंगा की तिरासीवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘विपत्तियां लोगों को मज़बूत बनाती हैं। मज़बूत लोग अच्छे समय का और अच्छा समय दुर्बल लोगों का निर्माण करता है।’ अम्मा के कार्यक्रम ‘टोरंटो’ में जारी है। अम्मा भजन गाती हैं ‘राम राम बोलो’।