अमृत गंगा S3-60
सीज़न ३, अमृत गँगा की साठवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, ‘हम ईश्वर को कितना याद करते हैं! हम जीवन में धर्म के मार्ग पर कितना चल पाये – यह देखने जैसी बात है।’ अम्मा की यात्रा लॉस एंजेलिस में जारी हैं। अम्मा ने भजन गाया है, ‘जपो रे जपो रे’।