अमृत गंगा S3-58
#अमृतगंगा के सीज़न 3, एपिसोड अट्ठावन में, अम्मा कहतीं हैं, हमारे पूर्वकर्मों के दुष्प्रभावों की तीव्रता को कम व संतुलित करने का उपाय है, वर्तमान कर्मों को समुचित बोध के साथ करना! अम्मा की उत्तरी अमेरिका की यात्रा सैन रेमॉन में जारी है। इसी कड़ी में अम्मा का गाया भजन सुनिए, कर लो नैया पार।