अमृत गंगा S3-48
सीज़न 3, अमृत गंगा की अड़तालीसवीं कड़ी में, अम्मा कह रही हैं कि महात्माओं के जीवन हमें निरंतर मानव-मूल्यों के महत्व की शिक्षा देते हैं। महात्मा का सान्निध्य हमारे भीतर छिपे करुणा जैसे गुणों को बाहर लाने के प्रयासों को बढ़ावा देता है।
अम्मा की यात्रा लंदन, इंग्लैंड में जारी है। अम्मा ने भजन गाया है, गोपाल कृष्णा राधा कृष्णा!