अमृत गंगा S3-23
अमृत गँगा, 23वीं कड़ी, सीज़न 3, अम्मा ने कहा कि आज विश्व दो प्रकार की गरीबी से ग्रसित है। एक गरीबी प्रेम की और दूसरी भोजन, जल और आवास जैसी मूल आवश्यकताओं की। पहली प्रकार की गरीबी को मिटा सकें तो हम दूसरी प्रकार गरीबी से भी मुक्त हो सकते हैं। जहाँ प्रेम है, वहां करुणा भी होगी। आध्यात्मिकता करुणा से आरम्भ होती है और करुणा पर ही समाप्त!
अमृत गँगा की इस कड़ी में, आप देखेंगे अम्मा की आयरलैंड यात्रा! अम्मा पंजाबी गा रही हैं – खोल दरवाजा…

Download Amma App and stay connected to Amma