अमृत गंगा S3-21
अमृत गंगा, सीज़न ३, इक्कीसवीं कड़ी; अम्मा ने कहा कि कितने लोग हैं जो गरीबी और अज्ञान से पीड़ित हैं। हमें उन्हें इनसे राहत दिलाने के लिए जो बन पड़े, सो करना चाहिए। हम उन्हें ज्ञान का प्रकाश दें, निराश जनों को प्रोत्साहन दें और दुखियों की ओर सहायता का हाथ बढ़ाएं। इससे बड़ा कोई धर्म शास्त्र नहीं है।
अमृत गंगा की कड़ी करुणा की ओर ध्यान दिलाती है। यहाँ अम्मा की यूरोप यात्रा स्पेन के बार्सलोना में प्रथम पड़ाव के साथ जारी है। अम्मा ने भजन भी गाया है, दीनों के दुःख-हर्ता