अमृत गंगा S3-15
अमृत गँगा, सीज़न ३ की १५वीं कड़ी में, अम्मा बता रही हैं कि बस वर्तमान क्षण हमारा है। अगली साँस तक हमारे हाथ में नहीं है। वर्तमान क्षण में किया विवेक, शेष जीवन का निर्णय करता है।इसलिए, विवेक सहित जीना सीखना चाहिए।
इस कड़ी में, अम्मा की यात्रा अमदावाद में जारी है। “शिव शिव हर हर”- यह भजन गा रही हैं अम्मा!