अमृत गंगा S3-10
अमृत गँगा सीज़न ३ की १० वीं कड़ी में, अम्मा कह रही हैं कि हमें वचनों के उपयोग में सावधानी बरतनी चाहिए। बोलने से पहले सोच लेना चाहिए। कुछ गलत, बुरा होते देखें तो अवश्य बोलना चाहिए किन्तु सच जाने बिना, किसी को दोष देना या दंड देना अनुचित होगा।
इस कड़ी में, अम्मा की भारत यात्रा पुणे में जारी है। अम्मा भजन भी गा रही हैं, सीताराम, सीताराम…