अमृत गंगा S2-46
अमृत गँगा,सीज़न २, की छियालीसवीं कड़ी में, अम्मा कह रही हैं कि प्रायः,हम ईश्वर को केवल दुःख के समय पुकारते हैं; इसीलिये दुःख हमें ईश्वर के समीपतर ले जाता है! ऐसा तभी संभव है यदि दुःख-मुसीबत में हमारा बोध बना रहे! यदि हमारे ह्रदय में बाल-सुलभ निष्कलङ्कता लिए प्रार्थना करेंगे तो निश्चय ही, ईश्वर-कृपा के पात्र बन जायेंगे।
इस कड़ी में अम्मा को ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न की यात्रा में देखिये, जहाँ अम्मा यह भजन गा रही हैं.. होली आई..

Download Amma App and stay connected to Amma