अमृत गंगा S2-39
अमृत गँगा सीज़न २ की उनतालीसवीं कड़ी में, अम्मा गुरु-शिष्य सम्बन्ध को अलौकिक व उत्कृष्ट बता रही हैं। वो कहती हैं कि यह सबसे उदात्त सम्बन्ध है, जिसमें रंचमात्र भी स्वार्थ नहीं है..माँ-बच्चे सम्बन्ध से भी कहीं बढ़ कर! एक ओर है कृपा और वात्सल्य तो दूसरी ओर पूर्ण समर्पण और दास्य-भाव का गहन प्रेम! आदर्श गुरु-शिष्य सम्बन्ध अर्थात् हृदयों का ऐक्य!
इस कड़ी में अम्मा को आप देखेंगे उत्तरी अमेरिकी यात्रा के न्यू-यॉर्क नगर में! साथ ही इस कड़ी में अम्मा के गाये भजन,’जहाँ देखूं वहाँ..’ का आनन्द पाइए!