माता अमृतानंदमयी मठ पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए नक्सलियों के आतंकी हमले में शहीद हुए 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता देगा।
जवानों की शहादत पर दुख प्रकट करते हुए माता अमृतानंदमयी ने कहा कि इन बहादुरों के परिवारों का समर्थन करना हमारा धर्म है, जो राष्ट्र की रक्षा करते हुए मर गए। मेरा दिल उनके परिवारों और प्रियजनों के लिए हमेशा मौजूद है। हम सभी उनकी शांति और सलामती के लिए प्रार्थना करते हैं।
माता अमृतानंदमयी मठ ने दान की घोषणा उस वक्त की जब अम्मा मैसूर की यात्रा कर रही थीं, जो उनकी 2019 की भारत यात्रा के उत्तरी चरण का पहला पड़ाव था।