अमृत गंगा S4-18

सीज़न 4, अमृत गंगा की अठारहवीं कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “प्रेम ही गर्भवती माँ को अपने बच्चे का भार उठाने, दर्द सहने और हर चुनौती का सामना करने की शक्ति देता है। प्रेम है तो सब सहने की शक्ति आ जाती है।” अम्मा श्रीकृष्ण का भजन गाती हैं, ‘गोपाल गोपाल नाम गाते जा। ’ अम्मा की भारत यात्रा – कोयम्बत्तूर में।