अमृत गंगा S4-04

सीज़न 4, अमृत गंगा की चौथी कड़ी में, अम्मा कहती हैं, “हमें अहंकार पर काबू पाना होगा। ऐसा कर लेते हैं, तो हम सच्चे आत्म के आकाश में उड़ सकते हैं और आनंद पा सकते हैं।” अम्मा भजन गाती हैं – ‘हर पल हर क्षण’. प्रस्तुत कड़ी से हम अम्मा के संग अम्मा की भारत की यात्रा पर निकलेंगे।